‘टोल टैक्स सिस्टम बदलेगा, मिलेगी राहत… जल्द होगा पॉलिसी का ऐलान’, बोले नितिन गडकरी

केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में अपना पूरा टोल टैक्स सिस्टम बदलने जा रही है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, नया टोल टैक्स सिस्टम राहत देने वाला होगा. टोल की दरें कम होंगी. इसकी घोषणा 8-10 में हो जाएगा.

Advertisement

गडकरी ने एक टीवी कार्यक्रम में यह जानकारी दी. 2024 तक हाइवे टोल फ्री किए जाने के सवाल पर गडकरी का कहना था कि मैंने टोल फ्री नहीं कहा था. मैंने यह कहा था कि टोल देने वाले लोग खुश हो जाएंगे. क्योंकि वो ऐसी पॉलिसी ला रहे हैं कि निश्चिम रूप से आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

8-10 दिन में टोल नीति की घोषणा करेंगे’

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, हम लोगों को जो टोल देना पड़ता है, उसकी हमने एक स्टडी की है. हम उसको बदल रहे हैं. इससे ज्यादा नहीं बता सकते हैं. मुझे लगता है कि 8-10 दिन में उसकी फाइनल घोषणा कर देंगे.

गडकरी ने कहा, इससे टोल कम होगा. वो कितना कम होगा, ये अभी नहीं बता सकते हैं. लेकिन, जो टोल देते हैं, वो लोग खुश हो जाएंगे. उनकी कोई शिकायत नहीं रहेगी.

Advertisements