Vayam Bharat

15 दिन बाद धड़ाम से गिरे टमाटर के भाव, लेकिन दूसरी सब्जियों ने बिगाड़ा जायका

रायपुर। आवक बढ़ने के कारण पखवाड़े भर पहले 80 से 100 रुपये किलो पहुंच चुका टमाटर इन दिनों 40 से 45 रुपये किलो पहुंच गया है. हालांकि वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते खराब होने से दूसरी सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है. पत्ता गोभी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे इसकी खपत बढ़ने को भी माना जा रहा है.

Advertisement

सप्ताह भर पहले तक 30 से 35 रुपये किलो में बिकने वाला बैगन इन दिनों 50 से 55 रुपये किलो और पत्ता गोभी भी 50 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में और भी तेजी आने की संभावना बनी है। बारिश के चलते सब्जियों की फसल काफी बर्बाद हुई है.

बुधवार को आमापारा, शास्त्री बाजार, गोलबाजार, टिकरापारा सब्जी बाजार में कुंदरु 50 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो, भिंडी 60 से 70 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये किलो, अदरक 140 रुपये किलो बिकी. थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि आने वाले सब्जियों की आवक मांग की तुलना में काफी कमजोर बनी हुई है. इसके चलते ही कीमतों में तेजी बनी हुई है.

आलू 45 रुपये किलो पहुंचा

आलू-प्याज की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है. आलू इन दिनों 45 रुपये किलो तक बिक रहा है, वहीं प्याज की कीमतें 40 रुपये किलो पार हो गई है. इसी प्रकार लहसुन भी 240 रुपये किलो बिक रहा है.

Advertisements