केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनाव आयोग की छवि को खराब करना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “एक दिन पहले राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाया था. ये इलेक्शन कमीशन, सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते तो किसे मानते हैं.”
‘NGO का प्रेजेंटेशन लेकर आए राहुल गांधी’
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे करके वे लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. पार्लियामेंट में वही मुद्दा आता है जो चर्चित होता है. हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसा मुद्दे पर नहीं जिसको नियम के बिना पार्लियामेंट में लाने की कोशिश हो. वे एक एनजीओ का प्रेजेंटेशन को लेकर आए.”
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, “एक NGO है जो राहुल गांधी को बार बार पीछे से धक्का देकर ये सब बुलवाता है. उनको खुद नहीं पता होता है कि वे क्या बोलते रहते हैं. कांग्रेस के कुछ लोगों ने ये सब फालतू बातें कर के सबका समय खराब कर दिया है.”
राहुल गांधी ने किए फर्जी दावे- किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कई बार हो चुका है. महाराष्ट्र में जब कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने लोकसभा में अधिकांश सीटें जीतीं तो वे उसी वोटर लिस्ट की तारीफ कर रहे थे और जब वे विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार गए तो यह उनके लिए समस्या बन गई.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और उनकी टीम की ओर से फर्जी दावे किए गए हैं. वे भारत के चुनाव आयोग को निशाना बनाकर उसकी छवि खराब कर रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट यह तय नहीं कर सकता कि असली भारतीय कौन है. अगर सुप्रीम कोर्ट नागरिकों के व्यवहार को नियंत्रित नहीं कर सकता तो कौन करेगा? उन्हें संसद को चलने देना चाहिए और सदन का ध्यान भटकाना नहीं चाहिए.”