Left Banner
Right Banner

“मजदूरी के बहाने मौत तक ले गए? युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी”

बरेली : मजदूरी करने गए मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ,परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

भमोरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत का मामले सामने आया है मृतक की पहचान दिलीपपुर गांव के रहने वाले धन सिंह के रूप में हुई है. घनसिंह 13 मई को गांव के कुछ युवकों के साथ झूसी गांव में मजदूरी करने गया था चौदह मई तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की बाद में परिवार वालों को पता चला कि धन सिंह का शव आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है.

 

मृतक के पिता चंदेल सिंह ने भमोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है उनका आरोप है कि जब मजदूरी पर ले जाने वाली युवकों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार किया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया इससे परिजनों को आशंका है कि धन सिंह की मौत स्वाभाविक नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement