हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र के गांव धीरदेसर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी से भरे तीन संदूक उठाकर ले गए। वारदात के समय परिवार के लोग सोते रहे। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पत्नी की चोटी से निकाली चाबी
पल्लू थाना पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ओंकारनाथ ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि रविवार रात को घर में घुसे अज्ञात चोरों ने मेरी पत्नी रत्ना देवी के बालों की चोटी में बंधी चाबी निकाली। इसके बाद कमरे का ताला खोलकर उसमें रखे नकदी, जेवरात और बर्तनों से भरे संदूक उठा लिए। वारदात के परिवार के सभी लोग सो रहे थे। उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह 3 बजे जब रत्ना देवी की नींद खुली तो उन्होंने कमरे का गेट खुला देखा। जब उन्होंने अपनी बालों की चोटी में हाथ मारा तो वहां से चाबी गायब थी।
16 लाख की नकदी सहित जेवरात चोरी
चोर तीनों संदूक को गांव से दूर ले गए। वहां संदूकों के ताले तोड़कर 16 लाख रुपए की नकदी, 22 तौला सोना और करीब एक किलोग्राम चांदी के जेवरात-बर्तन निकाल लिए। खाली संदूक वहीं छोड़कर भाग गए।
चोरी गए सोने के जेवरात में 4 मोहर (हमेल), 4 जोड़ी कानों की बुजली, 4 जोड़ी तीली, 10 नग बिन्टी, 3 मूरत, 4 जोड़ी सोने के कोके, 3 नग कानों के झूमर, 3 नग बोरिया और 3 नग मंगलसूत्र शामिल हैं। चांदी के जेवरात में 10 जोड़ी पाजेब, 4 जोड़ी बच्चों के पगों के कड़िया, 2 नग चांदी के लोटे और 1 नग चांदी का गिलास था।
जानकार पर जताया शक
गृह स्वामी ने किसी जानकार पर अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।