Vayam Bharat

चैलेंज में लिया हिस्सा, ज्यादा तीखे Chips खाने से बच्चे की मौत, डॉक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह

एक 14 साल के लड़के ने सोशल मीडिया चैलेंज में हिस्सा लेते हुए ज्यादा मसाले वाले चिप्स खा लिए. जिससे उसकी मौत हो गई. इसमें बड़ी मात्रा में मिर्च मिली हुई थी. आखिर तीखे मिर्च खाने से भी किसी की मौत कैसे हो सकती है? इसकी वजह भी सामने आई है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऐसी जानकारी सामने आई है कि एक तो चिप्स में बड़ी मात्रा में मिर्च थी और दूसरा ये बच्चा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित था. बच्चे का नाम हैरिस वोलोबा था. वो अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहता था और 10वीं कक्षा का छात्र था.

Advertisement

ACB की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की मौत 1 सितंबर, 2023 को हुई थी. उसने Paqui चिप्स खाए थे. चिप्स बनाने वाली कंपनी ने ही ‘वन चिप चैलेंज’ शुरू किया था, जिसमें हैरिस ने हिस्सा लिया. उसकी मौत के बाद टेक्सास स्थित कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा, ‘हम हैरिस वोलोबा की मौत से बेहद दुखी थे और रहेंगे और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.’ मेडिकल एग्जामिनर के चीफ ऑफिस द्वारा किए गए शव परीक्षण में पता चला कि हैरिस की मौत ‘उच्च कैप्साइसिन कंसंट्रेशन वाले फूड सब्सटांस के सेवन के कारण’ कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट से हुई है.

कैप्साइसिन मिर्च को तीखा बनाता है. ऐसी स्थिति में शरीर में खून का बहाव प्रभावित होता है. दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं. मेडस्टार वाशिंगटन हॉस्पिटल सेंटर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद हैदर ने कहा कि कैप्साइसिन की बड़ी मात्रा दिल के दबाव को बढ़ा सकती है, जिससे धमनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हृदय की गंभीर स्थिति के कारण हैरिस चिली मिर्च में शामिल केमिकल के साइड इफेक्ट के प्रति अधिक संवेदनशील था. मगर इस घटना के बाद से अन्य लोग भी तीखी चिप्स खाने को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. खासतौर पर वो लोग जिन्हें दिल से जुड़ी समस्या है.

Advertisements