बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने और एनडीए में शामिल होने को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गलती से दो बार उनको (आरजेडी) अपने साथ लिया था. दोनों ही बार देखा कि गड़बड़ी हुई .अब कभी इधर- उधर नहीं होगा . अब जो है वो कायम रहेगा हर दम के लिए .अब कोई बाएं-दाएं नहीं होगा .सिर्फ विकास होगा. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने को लेकर बयान दिया हो.
नड्डा से मिलकर भी कही थी ये बात
करीब एक महीने पहले नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक मुलाकात हुई थी. इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था,’ हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है.’
दरअसल, नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग (आरजेडी) ले रहे थे. अब नए गठबंधन में जा रहे हैं.
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए थे. सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा था, ‘मैं पहले भी उनके साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. मैं जहां (एनडीए) था, वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.’ मुख्यमंत्री रहते नीतीश का ये चौथा यूटर्न था. अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा था. और दो साल से भी कम वक्त में वो दोबारा एनडीए से जुड़ गए थे.