प्रयागराज में एक स्कार्पियो के बोनट के अंदर सात फीट का अजगर छिपा बैठा था. इसका पता तब चला जब मैकेनिक ने कार का बोनट खोला. बोनट खोलते ही मैकेनिक और गाड़ी मालिक के होश उड़ गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में वन विभाग की टीम भी आ गई. जिसने इस अजगर को रेस्क्यू किया.
पूरा मामला सिविल लाइंस इलाके का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे विशालकाय अजगर स्कार्पियो के बोनट के अंदर बैठा है. उसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गाड़ी में अजगर देख मालिक डर गया. गनीमत रही उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
दरअसल, प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के गैराज में एक शख्स अपनी स्कार्पियो का AC ठीक कराने आया था. चेक करने के लिए जब मैकेनिक इमरान ने गाड़ी का बोनट खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो सांप-सांप करके चीखने-चिल्लाने लगा और गाड़ी से दूर हटकर खड़ा हो गया.
प्रयागराज
आज सिविल लाइन्स, होटल अजय इंटरनेशनल के सामने कार एसी के गेराज में एक स्कॉर्पियो का बोनट खोलने पर उसमें एक अजगर निकला,
जिसे देखते ही वहां अफरा तफरी मच गई,
प्रत्यदर्शी मिस्त्री के अनुसार, तत्पश्चात स्कॉर्पियो मलिक ने 112 पर सूचना दी
जिसके उपरांत रेस्क्यू टीम तत्काल… pic.twitter.com/9aaLBv6zOD— वेद प्रकाश शर्मा (@Sved_2019) September 14, 2024
इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन अजगर गाड़ी के अंदर चुपचाप बैठा रहा. इस बीच कुछ लोग उस सांप का वीडियो अपने मोबाइल में बनाने लगे. फिर डायल 112 को सांप की सूचना दी गई और वन विभाग से रेस्क्यू टीम आई. वन विभाग वाले सात फीट के अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.