Vayam Bharat

बहू के कपड़े फाड़े, मारा-पीटा; फिर निर्वस्त्र कर पोते संग घर से निकाला

राजस्थान में भले ही राज बदला हो लेकिन महिला सुरक्षा व्यवस्था आज भी नहीं बदली. महिलाएं हर रोज दुष्कर्म और घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं. ताजा मामला चुरू जिले का है ज़हां मानवता को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सड़क पर एक विवाहिता डेढ़ साल के मासूम के साथ अर्धनग्न हालत में रोती बिलखती नजर आ रही है. वीडियो में महिला रोती बिलखती हुई अपने ससुराल वालों से कहती हुई नजर आ रही है कि उसका मोबाइल और पैसे दे दो. साथ ही महिला का डेढ़ साल का मासूम भी रोता बिलखता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement

चुरू की महिला थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को हनुमानगढ़ जिले की एक विवाहित महिला थाने आई थी और उसने ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. उसकी शादी साल 2022 में चूरू के सदर थाना इलाके के गांव में हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष से अनबन हो गई थी. उसने हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में दहेज का मुकदमा भी दर्ज करवाया था. 15 सितंबर को जब वह अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ ससुराल पहुंची तो उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए.

महिला का आरोप है कि उसका मोबाइल फोन और उसके पास 5 हजार रुपए नगद थे वो भी ससुरालवालों ने छीन लिए. इसके बाद उसे घर से निकाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला थाना अधिकारी ने कहा कि किसी तरह का वीडियो वायरल नहीं हुआ है. जबकि वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. पुलिस ने मामले में अभी तक आरोपी पक्ष से पूछताछ भी नहीं की है.

एसपी जय यादव ने कहा-जानकारी नहीं

महिला ने 15 सितंबर को मामला दर्ज करवाया था, मामला दर्ज करवाने के बाद 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले के एसपी जय यादव ने कहा इस मामले की जानकारी उन्हें नही है. जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि दिखवा लेता हूं. पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी से पूछताछ तक नहीं की. महिला न्याय की गुहार लगाते हुए लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है मगर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई. चुरू के महिला थाना अधिकारी करतार सिंह ने कहा कि महिला ने वीडियो पेश नहीं किया है. उनके पास ऐसी कोई जानकारी ही नहीं है.

Advertisements