बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, CG से राजस्थान तक इन राज्यों में IMD का रेड अलर्ट

देशभर में मौसम (Aaj Ka Mausam) का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम के कारण ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र और गोवा तक कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Weather Update Red Alert) जारी किया गया है।

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

IMD ने गोवा और कोंकण क्षेत्र के लिए 16 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पूर्वानुमान के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य भारत के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक तेज बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 17 और 18 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात तक दिखेगा असर

बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और गुजरात तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मुंबई में बरसेंगे बादल

मुंबई में भी बारिश की वापसी होगी। जुलाई में जहां 919.9 मिमी बारिश का औसत दर्ज होता है, वहीं इस साल अगस्त के पहले 13 दिनों में केवल 65 मिमी बारिश हुई है। अब लो-प्रेशर सिस्टम के कारण शहर में फिर से तेज बारिश की संभावना है। इस मौसम प्रणाली से देश के कई हिस्सों में सूखा पड़ा मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़ लेगा और भारी वर्षा का दौर देखने को मिलेगा।

 

Advertisements
Advertisement