Vayam Bharat

बस्तर के सुकमा में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, एनएच 30 डूबा, सात घंटे से आवाजाही बाधित

सुकमा: सुकमा में बारिश ने तबाही मचा दी है. तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से सुकमा के नदी नाले लबालब हैं. बरसात की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बीते सात घंटे से एर्राबार में नेशनल हाईवे 30 डूब चुका है. उसके ऊपर से पानी बह रहा है. इस वजह से बीते सात घंटे से नेशनल हाईवे 30 के एर्राबोर वाले पुल पर से पानी बह रहा है. ऐसा लग रहा है मानों सड़क डूब चुकी है. इसके बावजूद भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं और खतरा मोल लेकर नदी से गाड़ी लेकर जा रहे हैं और नदी पार कर रहे हैं.

Advertisement

भारी बारिश से सुकमा का एर्राबोर का पुल डूबा: भारी बारिश की वजह से सुकमा के एर्राबोर का पुल डूब गया है. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. 7 घंटे से सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. बाढ़ को देखते हुए मौके पर जवानों और SDRF की टीम को तैनात कर दिया गया है. बारिश से बाढ़ के हालात को देखते हुए अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं.

आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा का संपर्क बाधित: एर्राबोर का पुल डूबने से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा को जोड़ने वाली यह सड़क प्रभावित हुई है. इस वजह से तीनों राज्यों से संपर्क बाधित हुआ है. बीते सात घंटे से इस पुल पर आवाजाही रुकी हुई है. सुकमा के साथ साथ बस्तर के लोगों को भी इस वजह से परेशानी हो रही है.

कोंटा में बाढ़ का खतरा मंडराया: बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला रुक नहीं रहा है. जिसकी वजह से सुकमा में शबरी नदी के किनारे बसे इलाकों में पानी घुस गया है. सुकमा और दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग भी बंद हो गया है. शबरी नदी के ऊफान पर होने की वजह से कोंटा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. अगर ऐसे ही बारिश का दौर चलता रहा तो आने वाले समय में हालात और खराब हो सकते हैं.

Advertisements