माउंट आबू में मूसलाधार बारिश: सातघूम के पास सड़क हिस्सा बहा, आवाजाही प्रभावित

सिरोही: प्रदेश भर में इन दोनों बारिश का दौर जारी है वही मौसम विभाग ने भी जोधपुर संभाग में आगामी 8 और 9 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है. जिसका सीधा असर यहां सिरोही जिले में भी देखने को मिलता हुआ नजर आ रहा है और बात करें माउंट आबू की तो पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और 24 घंटे में अभी तक जिले में सर्वाधिक माउंट आबू में भी 160 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. 

Advertisement1

माउंट आबू आबूरोड मार्ग के साथ घूम के पास लगातार बारिश के चलते सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क का लगभग 100 फीट तक आधा हिस्सा पानी मे बहकर खाई में गिर गया.  इस दौरान मौके पर परिवार के साथ जा रहे कुछ समाजसेवी लोगों ने दोनों तरफ अचानक यातायात को रुकवा दिया.

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को एक तरफ से बड़ी गाड़ियों को रोकने की कवायत शुरू की गई.वही आमजन की सुरक्षा को लेकर समय रहते मौके पर बैरिकेड लगाए गए घटना के बाद उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया और उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया नगर पालिका की आपदा दल की टीम के साथ मौके पर घटना स्थल का जायजा लेकर अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वहीं डॉ अंशु प्रिया ने लगातार अत्यधिक बारिश और माउंट आबू आबूरोड मार्ग पर अचानक बारिश के बीच सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने को लेकर आदेश जारी कर रहा माउंट आबू आबूरोड मार्ग पर रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक सभी प्रकार के यातायात को लेकर प्रतिबंध लगाया गया वही भारी बारिश के चलते सड़क टूटने से उपखंड प्रशासन ने निर्णय लिया और अतिवृष्टि के चलते माउंट आबू में अग्रिम आदेशों तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई. वहीं सुरक्षा के लिए आज से छिपावेरी से लेकर माउंट आबू टोल नाके तक पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग रहेगी और साथ जवानों की तैनात भी करी गई है. 

Advertisements
Advertisement