इटावा में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही: रेलवे अंडरब्रिज में फंसी बस, 1 घंटे तक फंसे रहे मेडिकल स्टाफ और छात्राएं

इटावा: गुरुवार शाम इटावा में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया. मैनपुरी फाटक स्थित रेलवे अंडरब्रिज पर जलभराव ने स्थिति को और गंभीर बना दिया, जब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की महिला स्टाफ और छात्राओं को ले जा रही एक बस करीब 4 फीट गहरे पानी में फंस गई. बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग लगभग एक घंटे तक अंदर ही फंसे रहे, जिससे अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार का भयावह माहौल बन गया.

जैसे ही घटना की सूचना मिली, सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने खुद पानी में उतरकर यात्रियों को बाहर निकालने का साहसिक कार्य किया. उनकी तत्परता और सेवा भावना के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद दमकल विभाग, ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि नगर पालिका की टीम को पहुंचने में देरी हुई, लेकिन जेसीबी मशीन की मदद से अंततः बस को बाहर निकाल लिया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम विक्रम सिंह राघव, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. एडीएम ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और बस को बाहर निकाल लिया गया है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए अंडरपास पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.

बस में मौजूद छात्राओं और स्टाफ ने बताया कि तेज बारिश में पानी के स्तर का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था. जैसे ही बस अंडरपास में पहुंची, वह बंद हो गई और धीरे-धीरे पानी भरने लगा. एक घंटे तक मौत का डर सबके चेहरों पर साफ दिख रहा था. उन्होंने बताया कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी.

Advertisements
Advertisement