क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख करने लगे हैं. हर साल दिसंबर महीने के आखिर में बड़ी संख्या में यहां घूमने के लिए बाहरी राज्यों से लोग पहुंचते हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने कारोबारियों के साथ सैलानियों को बड़ी राहत दी है.
अब हिमाचल प्रदेश में होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रह सकेंगे. यह छूट 5 जनवरी तक लागू रहेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी कमर्शियल संस्थानों को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है.
अतिथि देवो भव: हिमाचल की परंपरा- CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल अतिथि देवो भव: की परंपरा के लिए जाना जाता है. राज्य सरकार यहां आने वाले पर्यटकों की हर सुविधा का ध्यान रख रही है. उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित करने की भी अपील की है.
हिमाचल प्रदेश सरकार का अहम फैसला
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “राज्य में नए साल के जश्न और पर्यटकों के भारी तादाद में आने के चलते सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 23 दिसम्बर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय हिमाचल प्रदेश दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1969 के तहत जनहित में लिया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है”.
कारोबारियों ने किया फैसले का स्वागत
पर्यटन कारोबारी दयाल चंद धीमान और शुभम धीमान ने इस फैसले का स्वागत किया है. शिमला के लक्कड़ बाजार में दुकान चलाने वाले दयाल चंद धीमान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कारोबारियों को फायदा होगा.
इसके अलावा यहां घूमने के लिए आने वाले सैलानी भी देर तक बाजार में घूम सकेंगे. होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के खुले रहने के चलते यहां आने वाले सैलानियों को देर रात तक खाने और ठहरने की व्यवस्था भी मिल सकेगी. ऐसे में यह न सिर्फ कारोबारी के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे सैलानियों का भी फायदा होने वाला है.