छत्तीसगढ़ में कुएं के अंदर जहरीली गैस रिसाव, 3 लोगों की मौत

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक में जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी ज्योति सिंह नवागढ़ थाना की पुलिस टीम और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे.

कुएं में जहरीली गैस का रिसाव: यह पूरी घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव की है. यहां कुआं के अंदर सफाई करने आत्माराम साहू (उम्र 55 साल) नीचे उतरा. कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर गिर गया.

आत्माराम को बचाने गए 2 लोगों की भी हुई मौत: आत्माराम साहू को बचाने के लिए गांव के 2 अन्य लोग रामकुमार ध्रुव 45 वर्ष और राकेश साहू 25 वर्ष भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे. यह दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए. तीनों लोगों की कुएं के अंदर ही मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया है.

SDRF की टीम भिलाई से बेमेतरा के लिए हुई रवाना: ग्रामीणों ने बताया कि आत्माराम कुएं में केसिंग की सफाई करने के लिए उतरा हुआ था. मौके पर पहुंची बेमेतरा की एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भिलाई से रवाना हो चुकी है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कुछ दिन पहले भी कुएं में उतरा था आत्माराम: ग्रामीणों ने बताया कि आत्माराम कुछ दिनों पहले भी कुएं में नीचे उतरा था, तब वही सही सलामत काम करके कुएं से सुरक्षित लौट आया था. वहीं शनिवार को जब दूसरी बार आत्माराम उसी कुएं में उतरा तो तो जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग आत्माराम को बचाने नीचे उतरे तो उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया.

Advertisements
Advertisement