टोयोटा ने लॉन्च की एक्सक्लूसिव Innova Hycross, केवल जुलाई तक खरीद सकेंगे ये कार 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (tkm) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार इनोवा हाइक्रॉस (innova hycross) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे कंपनी एक्सक्लूसिव एडिशन कह रही है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती 32.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का कहना है कि ये एक्सक्लूसिव एडिशन केवल सीमित समय के लिए ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके ग्राहक मई से लेकर जुलाई तक ही खरीद सकेंगे. तो आइये जानें नए एक्सक्लूसिव एडिशन में क्या ख़ास है.

Advertisement

नई innova hycross में क्या है ख़ास:

जैसा कि कंपनी ने इस नई कार को एक्सक्लूसिव एडिशन नाम दिया है, इस एमपीवी कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी ने ज्यादातर फोकस इस कार के ब्लैक-आउट डिटेलिंग और कंट्रास्टिंग एस्थेटिक्स पर किया है. ग्लॉस-ब्लैक रूफ और ग्रिल से लेकर टेलगेट, हुड और व्हील आर्क एक्सेंट में कई बदलाव किए गए हैं.

इनोवा हाईक्रॉस के टॉप स्पेक्स वेरिएंट zx(o) पर बेस्ड इस एक्सक्लूसिव एडिशन मॉडल में डुअल-टोन अलॉय व्हील, orvm गार्निश, आगे और पीछे अंडर-रन तथा पीछे क्रोम डोर लिड सभी को डुअल-टोन अपील के साथ डिज़ाइन किया गया है. रेगुलर टॉप स्केक्स वेरिएंट के मुकाबले ये एक्सक्लूसिव एडिशन तकरीबन 1.24 लाख रुपये महंगी है.

इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन केवल दो रंगों में उपलब्ध है – सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट. इस कार में रूफ से लेकर टेल गेट तक क्रोम एक्सेंट का भरपूर इस्तेमाल किया गया है जो इसे थोड़ा प्रीमियम अपील देता है.

कैसा है केबिन:

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन के केबिन में डुअल-टोन ब्लैक और रेड इंटीरियर मिलेगा. जिसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, दरवाजे, सीटें और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट पर रेड एक्सेंट दिए गए हैं. जो केबिन को थोड़ा स्पोर्टी औ प्रीमियम फील देते हैं. डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री को भी बदला गया है, साथ ही कार में ‘एक्सक्लूसिव’ की बैजिंग भी दी गई है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाता है. टोयोटा ने एक्सक्लूसिव एडिशन में एयर प्यूरीफायर, लेग रूम एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स को शामिल किया है.

पावर और परफॉर्मेंस:

चूंकि यह टॉप-स्पेक ZX (O) वेरिएंट पर बेस्ड है, इसलिए हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे स्ट्रांग हाइब्रिड असिस्ट सिस्टम को शामिल किया गया है. यह इंजन 184 bhp की पावर जेनरेट करता है. साल 2022 में लॉन्च होने वाली इनोवा हाईक्रॉस अपने एडवांस फीचर्स और कम्फर्टेबल राइड के लिए मशहूर है और अब इसका स्पेशल एडिशन इसे और ख़ास बनाता है.

 

Advertisements