MP के देवास में तालाब में गिरा ट्रैक्टर, पानी भरते समय हुआ हादसा, एक की मौत

देवास। भौंरासा थाना क्षेत्र के सिखेड़ी गांव के समीप पहाड़ियों के बीच बनी तलाई में रविवार दोपहर एक हादसा हो गया। दवा छिड़काव के लिए ट्रैक्टर में लगे पंप की टंकी में पानी भरने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर में दो युवक सवार थे, इसमें से एक तैरकर बाहर निकल आया लेकिन दूसरे की डूबने से मौत हो गई।

हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची एसडीईआरफ की टीम ने सर्चिंग करके दूसरे युवक का शव निकाला। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने मामले में दर्ज कर जांच शुरू की

तलाई में गिरा ट्रैक्टर, दो किसान डूबे

भौंरासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे घटना हुई। देवेंद्र सिंह पुत्र भारत सिंह गुर्जर निवासी सिखेड़ी ट्रैक्टर में पंप से खेतों में कीट नाशक दवाई छिड़कने का काम करता था। वो ग्राम के एक किसान के यहां दवाई छिड़कने के लिए तलाई से दवाई की टंकी में पानी भरने गया था। टैक्टर को रिवर्स लेते समय पिछला पहिया तलाई में धंस गया और देवेंद्र व एक अन्य सहयोगी ट्रैक्टर सहित गहरे पानी में डूब गए, इस दौरान दूसरा युवक तैरकर बाहर आ गया

एक की बची जान, दूसरे की हुई मौत

उसने आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को आवाज देकर बुलाया परंतु जब तक ट्रैक्टर गहरे पानी में डूब गया था। मामले की सूचना भौंरासा पुलिस को दी गई। इसके बाद क्रेन को बुलवाया गया, काफी देर की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को बाहर निकाला जा सका। उधर एसडीईआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सर्चिंग के दौरान देवेंद्र गुर्जर को गहरे पानी से निकाला गया। भौंरासा पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisements