बिजनौर: जिले के थाना मंडावर क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर जहांगीरपुर रोड पर एक बार फिर खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया. कुछ युवकों ने ट्रैक्टरों से खतरनाक स्टंट किए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दो ट्रैक्टरों को रस्सी से जोड़कर संतुलन बिगाड़ने वाले स्टंट कर रहे हैं, जिससे उनकी जान तो जोखिम में आ ही रही है, साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी यह खतरनाक साबित हो सकता है.
Advertisements