Vayam Bharat

दमोह में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार लोगों की मौत, 35 घायल

मध्य प्रदेश के दमोह में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार की देर रात हुई. घायलों में दस लोगों की स्थिति गंभीर है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक देर रात सोमवती अमावस्या के मौके पर दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के घूघस गांव से छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम दर्शन करने श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से रवाना हुए थे.

इसी दौरान हटा ब्लॉक के फतेहपुर गांव के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रॉली में बैठे करीब 40 लोग भी नीचे गिर गए. ट्रैक्टर ट्रॉली में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बैठे हुए थे.

हादसे में 10 लोगों की हालत गंभीर

ट्रॉली पलटने की वजह से 60 साल की बुजुर्ग महिला और 10 साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दस लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गंभीर रूप से घायल लोगों को दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी लोगों का वहीं इलाज चल रहा है. अब पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को नीमच में भी एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ था.

तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हो गए थे. यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ था. जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट पिकअप वाहन, पुलिस वाहन और ट्रक के बीच हुआ.

कैंट थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी पिकअप चालक से पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच पीछे से आए ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी. जिससे पिकअप ने पुलिस वाहन से जा भिड़ा. इससे पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए थे..

Advertisements