अमेठी में ट्रैक्टर- ट्राॅली पलटी, 4 साल के मासूम सहित बुजुर्ग महिला की मौत, तीन घायल लखनऊ रेफर

अमेठी: मोहनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, बरहों से लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चार वर्षीय मासूम और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना रजवापुर गांव स्थित मुर्गी फार्म के पास हुई.ट्रैक्टर-ट्राली में दयाराम लोध के परिवार के सदस्य और पूरे राजा गांव के लोग सवार थे. अचानक ट्राली असंतुलित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में पूरे राजा गांव निवासी 4 वर्षीय आलोक की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी तिलोई पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार दोपहर 58 वर्षीय रमकला की भी मौत हो गई.

घटना में घायल दयाराम लोध की दो पुत्रियां और 4 वर्षीय अर्पित की हालत चिंताजनक बनी हुई है.सभी को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisements
Advertisement