अनियंत्रित हो पलटा ट्रैक्टर, किशोर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के। लखाही खास के मजरा नारायनपुर से पत्थर गिराकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राॅली लखाही खास गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित हो पलट गई. घटना में ट्रैक्टर पर सवार किशोर की नीचे दबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची लक्ष्मनपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

 

थाना परशपुर अंतर्गत ग्राम ठेकेदारनपुरवा माझा निवासी पुत्ती लाल ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर श्रावस्ती जनपद के अंधरपुरवा खजुहा झुलझुनिया तटबंध निर्माण में काम करने आए थे.इस दौरान उनके साथ उनका पुत्र संजय यादव उर्फ छोटू (18) भी था।
पुत्ती लाल ट्रैक्टर-ट्रॉली से पत्थर गिराने लखाही खास के मजरा नारायणपुर आए थे.लौटते समय लखाही खास गांव के पास पुत्ती लाल ट्रैक्टर खड़ा कर कहीं गए थे.

 

इस दौरान ट्रैक्टर पर संजय मौजूद था.ट्रैक्टर में चाभी लगे होने के कारण उसने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया.इस दौरान ट्रैक्टर गियर में होने के कारण अनियंत्रित हो पलट गया, जिसके नीचे दबने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे लक्ष्मननगर चौकी प्रभारी वीरपाल तोमर ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement