सहारनपुर अधिकारी के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित व्यापारी, बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

सहारनपुर : अपर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे व्यापारियों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया.व्यापारियों ने बाजार भी बंद किया.आरोप लगाया कि अपर नगर आयुक्त ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने और जेल भिजवाने की धमकी दी.मामला तूल पकड़ने पर अधिकारी ने अपनी गलती मानी, जिसके बाद व्यापारी शांत हुए.पिछले दिनों दिल्ली रोड पर व्यापारी के साथ निगम के प्रवर्तन दल द्वारा कथित तौर पर की गई मारपीट की जांच में क्या रहा। यह जानने के लिए व्यापारी आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय से मिलने नगर निगम पहुंचे थे.

Advertisement

 

आरोप है कि अपर नगर आयुक्त ने उनके साथ बदसलूकी की.कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा और जेल भिजवाने तक की धमकी दी.इससे व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। वह कार्यालय से बाहर निकलकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.जैसे-जैसे यह सूचना मिलती गई कई बाजारों के व्यापारी दुकानें बंद कर नगर निगम इकट्ठा गए.

 

पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर, पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा ने भी पहुंचकर समर्थन किया.सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह और अपर नगर आयुक्त प्रथम प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों और अपर नगर आयुक्त से अलग-अलग बात की!इसके बाद अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय ने अपनी गलती मानी.इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने में पुनीत चौहान, सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, यशपाल मैनी, सुधीर मिगलानी, सूरजप्रकाश ठक्कर, मदन लांबा आदि शामिल रहे.

 

यह था मामला पिछले महीने नगर निगम का प्रवर्तन दल प्रतिबंधित पॉलिथीन की जांच के लिए दिल्ली रोड के बाजार में पहुुंचा था.इसी दौरान प्रवर्तन दल की व्यापारियों के साथ बहस हो गई थी.देखते ही देखते मामला मारपीट तक आ पहुंचा था.व्यापारियों ने प्रवर्तन दल पर एक व्यापारी के साथ दुकान से खींचकर मारपीट करने का आरोप लगाया था.इसके विरोध में व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने 29 जून को दिल्ली रोड रोड पर नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था.

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त शिपू गिरि ने जांच बिठाई थी.जांच समिति में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह और लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी शामिल थे, लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

Advertisements