अयोध्या में व्यापारियों ने पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

अयोध्या : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के खिलाफ अयोध्या के व्यापारियों ने बुधवार को ज़बरदस्त आक्रोश व्यक्त किया. शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र चौक में व्यापारी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement

 

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानों को आंशिक रूप से बंद कर पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की. इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद खत्म करो’ जैसे नारों से चौक क्षेत्र गूंज उठा.

 

व्यापारी नेता अविआनंद ने कहा, “हमारा देश हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि निर्णायक कदम उठाया जाए. जब टकराव होना ही है, तो वह आज ही क्यों न हो.” उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी रणनीति अपनाने की मांग की.

एक अन्य व्यापारी उमेश दास ने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है. हम मांग करते हैं कि आतंकवादियों को 24 घंटे के भीतर मार गिराया जाए.” वहीं अशोक मारवा ने भी आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की वकालत की. प्रदर्शन ने यह साफ संदेश दिया कि देश की जनता अब आतंक के खिलाफ और अधिक सख्ती चाहती है.

Advertisements