दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम पुरानी बात! ब्रजघाट में बाईपास और नया पुल बढ़ाएगा रफ्तार, NHAI ने बनाया नया प्लान..

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अमरोहा, मुरादाबाद या रामपुर-बरेली जाने के लिए अब जद्दोजहद नहीं करनी होगी. दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जोया में हाइवे के चौड़ीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है. अब एनएचएआई ने ब्रजघाट में भी बाईपास और गंगा पर नया पुल बनाकर जाम का स्थाई समाधान निकालने की योजना बनाई है. इस योजना को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और जल्द से जल्द डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने को कहा है. उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट पर अगले दो से तीन महीने के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement1

इस योजना की बड़ी बात यह है कि बाईपास बनने से वाहनों को स्नान घाट पर लगने वाले जाम से जूझने की जरूरत नहीं होगी. वहीं गंगा पर नया पुल बन जाने से मौजूदा ब्रिज पर भी दबाव कम हो जाएगा. इससे ब्रजघाट पर स्नान, पूजा-पाठ के अलावा अपनों के अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को भी किसी तरह के जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी. इसके लिए एनएचएआई ने करीब 8 किमी लंबा और 6 लेन तक चौड़ा बाईपास बनाने का फैसला किया है. इसी के साथ गंगा पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा.

50 हजार वाहनों का है ट्रैफिक

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट में करीब 50 हजार वालों का ट्रैफिक लोड है. वहीं पर्व-त्योहारों के समय यह ट्रैफिक लोग लगभग डबल हो जाता है. चूंकि ब्रजघाट में गंगा नदी पर पहले से चार लेन का ही ब्रिज है, ऐसी स्थिति यहां बॉटलनेक की स्थिति बन जाती है. इसके चलते आए दिन जाम लगता रहता है. कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है 12 से 15 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं. ऐसे हालात में कोई गाड़ी खराब हो जाए तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है.

श्मशान के पास से निकलेगा बाईपास

इस समस्या को देखते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पिछले साल बाईपास का प्लान तैयार किया था. उस समय भी बाईपास की लंबाई 8 किमी और चौड़ाई 6 लेन ही थी, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से इस प्लान को रिजेक्ट कर दिया गया. अब विभाग ने एक नया प्लान तैयार किया और इस प्लान को मंजूरी भी मिल गई है. इस प्लान में गंगा पर नए पुल की मंजूरी दी गई है. यह पुल बाईपास पर मौजूदा पुल की पूर्व दिशा में बनेगा और श्मशान के पास से होकर टोल प्लाजा के पास वापस हाईवे को कनेक्ट करेगा. एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के मुताबिक इस योजना पर जल्द काम शुरू किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement