Vayam Bharat

15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, लाल परेड ग्राउंड जा रहे हैं तो जान लें पार्किंग प्लान

भोपाल : 15 अगस्त के मौके पर यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन कर सहयोग करें. इस आर्टिकल में जानें 15 अगस्त के लिए डायवर्टेड प्लान और साथ ही जानें लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए कैसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था. गौरतलब है कि यह व्यवस्था 15 अगस्त सुबह 06ः00 बजे से आवश्यकतानुसार लागू रहेगी.

Advertisement

यहां रहेगा यातायात का दबाव

रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क

लालपरेड मैदान की ओर

डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड

लालपरेड मैदान की ओर

लिली चैराहे से जहांगीराबाद

लालपरेड मैदान रोड

ये रहेंगे कम दबाव वाले डायवर्टेड रूट

टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें, बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड आफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी.

रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.

लोकपरिवहन और अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों -डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

Advertisements