गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है इस दर्दनाक हादसे में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज हेतु बिलासपुर रेफर किया गया है, फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना के कोटमी चौकी क्षेत्र का है यहां कंचनडीह गांव में घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में 4 बच्चे चढ़ गए और इस दौरान ट्रैक्टर अचानक पीछे होकर अनियंत्रित हो गया और बच्चे कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर एक ऊंचे स्थान पर चढ़ने के बाद पलट गया. जिससे ट्रैक्टर में सवार एक 13 वर्षीय अभय राठौर निवासी गोरखपुर गौरेला जो कंचनडीह गांव एक भागवत के कार्यक्रम शामिल होने परिजनों के साथ गया हुआ था, उसकी मौके पर ही दबकर मौत हो गई.जबकि एक अन्य 6 साल का भीम राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया.
वही ट्रैक्टर में सवार 2 अन्य साथी बच्चे कूद गए घायल को परिजनों ने तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि 2 अन्य बच्चे सुरक्षित है. वही मामले में पंचनामा कार्यवाही के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.