अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर दर्दनाक हादसा: कनहर नदी में डूबे युवक-युवती, एक का शव बरामद…दूसरे की तलाश जारी

सोनभद्र: पिकनिक का दिन पल भर में मातम में बदल गया. चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम सभा स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी, जहाँ घूमने गए चार बहनों में से एक और उनके पड़ोसी युवक की कनहर नदी में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और दोनों परिवारों में मातम पसर गया है.

ओबरा के सेक्टर-4 के रहने वाले दीनानाथ त्यागी की चार बेटियाँ सिताबी (27), दीपा (22), रुपाली (20) और स्नेहा (19) अपने पड़ोसी, 22 वर्षीय भानु कुमार गौड़ के साथ अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर घूमने गए थे. ये सभी दोपहर करीब 4:30 बजे कनहर नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया. पानी की तेज धार में स्नेहा और भानु फंस गए और देखते ही देखते नदी में बह गए.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद भानु का शव नदी से बाहर निकाला जा सका. वहीं, स्नेहा की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार नदी में खोजबीन कर रही है, लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका.

इस दर्दनाक घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. एक ही दिन में दो युवा जिंदगियों के यूं चले जाने से ओबरा के सेक्टर-4 में शोक की लहर दौड़ गई है. स्नेहा और भानु के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. चोपन पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भानु का शव बरामद कर लिया गया है और स्नेहा की तलाश जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और जलाशयों के पास सावधानी बरतें, खासकर बरसात के मौसम में जब पानी का बहाव अचानक बढ़ जाता है.

Advertisements