बारां:शहर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर को दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब अधेड़ पटरी पार कर रहा था. तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया. सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बारां जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई, जो रामभरोस पुत्र रामनारायण निवासी भौंरा, दीगोद (जिला कोटा) के रूप में सामने आया है.
फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
Advertisements