Left Banner
Right Banner

सगाई समारोह में दर्दनाक हादसा: खौलते तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम..

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा अपने परिवार के साथ चाचा के सगाई कार्यक्रम  में आया था. मासूम का अस्पताल में इलाज भी चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.

घटना भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके के संस्कार गार्डन की है. पुलिस ने बताया कि 2 साल का अक्षत अपने परिवार के साथ चाचा की सगाई कार्यक्रम  में आया था. कार्यक्रम के बाद अक्षत गार्डन में खेल रहा था और परिवार के लोग एक जगह बैठकर खाना खा रहे थे. तभी पिता ने अक्षत को ढूंढा  तो वो नहीं मिला. तभी पिता की नज़र कड़ाही के पास खेल रहे बेटे पर पड़ी और वो उसको पकड़ने के लिए भागे, लेकिन तब तक मासूम कड़ाही में खौलते हुए तेल में गिर गया…

परिजन कड़ाही से निकालकर तुरंत अक्षत को अस्पताल ले गए, जहां उसका एक दिन तक इलाज चला, लेकिन करीब 50% तक झुलस चुके अक्षत को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया.

Advertisements
Advertisement