पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में दर्दनाक हादसा, कटनी में इलाज के दौरान मजदूर की मौत

 

कटनी : पन्ना जिले के सिमरिया स्थित जे के सीमेंट कंपनी में हुए हादसे घायल हुए करीबन 20 घायलों को कटनी जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लाया गया है. जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जिसका शव जिला अस्पताल के शव ग्राह में रखाया गया है.

जे के सीमेंट कंपनी के स्लैब डालने के दौरान घायल हुए मजदूर जिन्हें कटनी जिले लाया गया उनका कहना था कि जे के सीमेंट प्लांट सैकडो लोग स्लैब डालने का काम कर रहे तभी अचानक स्लैब गिर गया और काई लोग मलवे में दब गए सभी का रेस्क्यू कर पन्ना के जिला अस्पताल और करीबन 20 घायल मजदूरों को कटनी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घायल मजदूरों के साथ पहुंचे सुपर वाइजर मोहमद कुमेल ने बताया कि प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डालने का काम कर रहे थे. जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे.

इसी दौरान अचानक भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए. इस घटना में घायल हुए करीबन 20 मजदूरों को कटनी के निजी अस्पताल में लाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है. वही एक मजदूर की इलाज के दौरान कटनी में मौत हो गई है जिसे जिला अस्पताल के शव ग्राह में रखाया गया है.

Advertisements
Advertisement