सुल्तानपुर स्टेशन पर दर्दनाक हादसा – चलती ट्रेन में चढ़ते समय पिता की मौत, परिवार हुआ बेसहारा

सुल्तानपुर :  रेलवे स्टेशन पर लखनऊ वाराणसी रेल ट्रैक पर रविवार को दर्दनाक घटना हुई.यहां एक युवक ने लापरवाही और जोखिम से भरा कदम उठाया.जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया और उसकी जान चली गई. घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया.जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे युवक के शव को निकाला तब कहीं ट्रेन आगे रवाना हो सकी.

 

वाराणसी से लखनऊ को जाने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह में सुल्तानपुर स्टेशन पर पहुंची.ट्रेन प्लेट फॉर्म नंबर तीन पर आकर खड़ी हुई.पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन के छूटने का समय था तभी एक युवक ने दौड़ कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की.इस बीच ट्रेन चल चुकी थी, जैसे-तैसे उसने पत्नी और बेटी को तो इंजन से तीसरी बोगी में सवार कर दिया, लेकिन खुद उसके ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया.

 

वो सीधे बोगी के नीचे रेल ट्रैक पर चला गया। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया.यात्री चीखने चिल्लाने लग गए. ऐसे में यात्रियों में से किसी यात्री ने चेन पुलिंग की तब जाकर ट्रेन रुकी.इसी बीच जीआरपी आरपीएफ टीम के साथ सैकड़ों यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. किसी तरह युवक को खींचकर निकाला गया.

 

लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. जीआरपी पुलिस ने युवक की पहचान उसके आधार कार्ड से की है। मृतक पश्चिम बंगाल के किरण शंकर राय रोड निवासी गिरीश सिंह (49) पुत्र विजय बहादुर सिंह के रूप में हुई है। विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement