सागर: जिले में रक्षाबंधन से पहले बुरी खबर सामने आई है, जिले के रिछावर गांव के पास से निकली बेबस नदी में नहाते समय चार दोस्त डूब गए जो देखते ही देखते लापता हो गए. दरअसल 5 दोस्त रिछावर घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जिनमें से 4 दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गए और तैरते-तैरते गहरे पानी में चले गए और डूब गए. चारों दोस्तों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते वे गहरे पानी में चले गए और लापता हो गए.
घटना आज शुक्रवार शाम की है, घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सानौधा थाना प्रभारी पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और तत्काल ही चारों युवकों की तलाशी शुरू की गई है. टीमें लगातार लापता युवाओं की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं लग सकी है.
सागर एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा हो जाने तक इन युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि नदी में डूबे चार युवकों में तीन युवक खुशीपुरा और एक रिछावर गांव का रहने वाला है.
जिनके नाम सनी पिता रमेश अहिरवार, निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर, राज पिता साहब अहिरवार, निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर, सुमित फूलचंद अहिरवार, निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर और निखिल पिता महेंद्र अहिरवार, निवासी रिछावर बताए गए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि बेबस नदी के इस घाट पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं.