अमेठी में दर्दनाक हादसा : ननिहाल आए मासूम को पिकअप ने कुचला, गांव मातम

अमेठी : पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव में ननिहाल आए बालक सड़क पार करते समय गुजर रही पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई.इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रामगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कोरी का पुत्र अरब (8) अपनी मां किरन संग ननिहाल पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव आया था. किसी काम से वह बाजार जा रहा था. इसी दौरान ननिहाल के गांव के पास गुजरने वाले हारीपुर-धम्मौर मार्ग पर वह पिकअप की चपेट में आ गया. हादसे में अरब घायल हो गया.

सूचना पर पहुंचे परिजन आननफानन अरब को सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

अरब की मौत के बाद मां किरन का रो-रोकर बुरा हाल है.रोते हुए किरन सिर्फ एक ही बात कहतीं कि कोई बेटे को बुला दो. अरब के बिना वह कैसे रहेंगी. इकलौती बेटे की मौत से पिता अरब तो बेसुध हो गए हैं. अरब के माता और पिता की करुण वेदना सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. पैतृक गांव नरहरपुर पहुंचा तो चारों तरफ सभी करुण वेदना ही सुनाई दे रही थी.

Advertisements
Advertisement