औरगाबाद: सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के पीछे से दूसरी ट्रक टकरा गई जिसमें चालक की मौत हो गई. घटना बारूण थाना क्षेत्र के एनएच – 19 पर सोन नगर पावर ग्रिड के पास की है. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी पारस यादव के 39 वर्षीय पुत्र राजेश यादव के रूप में की गई है. मृतक के भतीजे अक्षय कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले घर से काम पर निकले थे. शनिवार को किसी काम से ट्रक लेकर जा रहे थे.
औरंगाबाद जिले के सोन नगर पावर ग्रिड के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.प्राथमिक उपचार के बाद वहां से आरा सदर अस्पताल लेकर आ गए.
जहां उनकी मौत हो गईमृतक दो भाई और पांच बहन में चौथे स्थान पर थे. परिवार में मां कलावती देवी, पत्नी संगीता देवी, दो पुत्री सोनाली, रागिनी और एक पुत्र सत्यम है. इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.