अयोध्या (रौनाही)— शुक्रवार सुबह सरयू नदी में नहाते समय दो छात्र डूब गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.घटना रौनाही थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास की है। डूबने वाले छात्रों की पहचान रौनाही निवासी शिवांश शुक्ल (16) और कैंट के पूरा काशीनाथ निवासी हर्ष सिंह (17) के रूप में हुई है। दोनों छात्र फैजाबाद पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे.
हादसे के समय दोनों छात्र नदी में नहा रहे थे, जबकि उनका तीसरा साथी प्रफुल्ल चौरसिया (16), जो कैंट के मुमताजनगर का निवासी है, बाहर खड़ा था.उसने अपने साथियों को डूबते देखा और घबराकर तत्काल घर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया.सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ सदर योगेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह और रौनाही थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम को भी तत्काल बुलाया गया, जो छात्रों की तलाश में जुटी है.
थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम सरयू नदी में गहन खोज अभियान चला रही है.समाचार लिखे जाने तक दोनों छात्रों का कोई सुराग नहीं मिला था.