सोनभद्र : बभनी-बीजपुर मार्ग पर उस समय मातम छा गया जब एक तेज रफ्तार बाइक असनहर स्कूल के पास अनियंत्रित होकर गोमती से टकराते हुए एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान 17 वर्षीय सरदार सिंह के रूप में हुई है, जो झोझवा ग्राम बरवें का निवासी था. घायल युवक का नाम रविन्द्र कुमार है और वह भी झोझवा बरवें का ही रहने वाला है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर चपकी की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे असनहर स्कूल के पास पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सरदार सिंह को मृत घोषित कर दिया.रविन्द्र कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बभनी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.