बदायूं : जिले के अनुसार थाना क्षेत्र के कुंडेली गांव निवासी सुरजीत पुत्र रामनिवास अपने एक साथी को अनीस को लेकर बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी बहिन को देखने गए थे. दोनों युवक एक ही बाइक से गए थे वहीं जब बहिन को देखकर शाम को बापिस घर उसी बाइक पर लौट रहे थे तभी ग्राम पढौआ और बदायूं के बीच किसी वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए.
दोनों को बदायूं अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया. दूसरे युवक की हालत भी बेहद नाज़ुक थी अतः रास्ते में ही दूसरे युवक ने भी दम तोड दिया.दोनों युवकों के शव को मोर्चरी पर रखवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. वहीं अलापुर पुलिस टक्कर मारने बाले वाहन की जानकारी करने में जुटी हुई है.वहीं दोनों युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.