बारां में दर्दनाक हादसा: पार्वती नदी में बहे 2 किशोरों के शव मिले, नहाते वक्त तेज बहाव बना मौत का कारण

बारां: जिले के अटरू कस्बे से तीन किमी दूर पार्वती नदी में दर्दनाक हादसा हुआ. किशनपुरा पुलिया के नीचे नहाने गए पांच किशोर में से दो की बह जाने से मौत हो गई. रविवार को 14 साल का सुब्हान और 17 साल का विशाल त्यागी पानी के तेज बहाव में बह गए थे. जिनके शव सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से निकाले हैं.

यह हादसा रविवार को हुआ. ग्रामीणों के अनुसार विशाल परिवार में इकलौता लड़का है. उसके एक बड़ी बहिन है. वहीं सुब्हान खान सहित तीन भाई बहिन हैं. जिनमें सबसे छोटा सुब्हान है. इनके तीन दोस्त जैसे तैसे बचकर नदी से बाहर निकले. एक हर्ष यादव के मुंह में भी पानी भरने से उसकी तबीयत बिगड़ी.

जो अटरू अस्पताल में भर्ती है. थाना अधिकारी कल्याण सिंह चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस जाप्ता, एसडीआरएफ टीम, दोपहर से देर शाम तक बहे बच्चों को तलाश करती रही, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा.

Advertisements
Advertisement