बरेली में दर्दनाक हादसा: बच्चों सहित चार लोग हुए घायल, इलाज जारी

बरेली: जनपद बरेली में दो अलग अलग हादसों में चार लोग घायल हो गए है सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, पहला हादसा थाना कैंट क्षेत्र मे हुआ जहां मकान की बुनियाद खोदते वक्त पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई जहां दो मजदूर घायल हो गए ।वही दूसरे हादसे मे दो मजीला मकान का लेंटर गिरने से घर में मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए दो बच्चो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

पहला हादसा थाना कैंट क्षेत्र के रामेश्वर धाम कॉलोनी में प्रदीप कुमार के मकान पर हुई जहा मजदूर डोरीलाल और राजेश मकान की बुनियाद खोदने का कार्य कर रहे थे तभी अचानक पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई जिसमे दबकर दोनो मजदूर घायल हो गए ।मकान मालिक और ठेकदार ने दोनो मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनो का उपचार जारी है.

दूसरा हादसा थाना कोतवाली क्षेत्र के कसग्रान मे सुभाष वाटिका के पास हुई जहा सत्तर साल पुराना दो मंजिला मकान अचानक गिर गया जब मकान गिरा तो दो बच्चे मकान की दीवार मे फसने से घायल हो गए ,परिवार के लोगो ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य राशन लेने के लिए गए हुए थे घर में केबल दो बच्चे थे जो मकान का ऊपरी हिस्सा गिरने से घायल हो गए दोनो बच्चो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisements