बीजापुर के नलगोंडा घाट पर हुए नाव हादसे में डूबी दो बच्चियों में से एक का शव 5 दिन बाद मिल गया है। शर्मिला का शव शनिवार सुबह पेड़ों में फंसा मिला। जबकि उर्मिला शव का भी झाड़ियों में मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।
यह घटना एहकेली गांव के पास हुई थी। नाव पलटने से शर्मिला और उर्मिला नदी में बह गई थीं। ग्रामीणों के अनुसार, एक शव नलगोंडा क्षेत्र में और दूसरा पांडे मुर्गा गांव के पास झाड़ियों में देखा गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्व अमला और नगर सेना की टीम को मौके पर भेजा।
नगर सेना ने शर्मिला और उर्मिला के शव को नदी किनारे तक पहुंचाया। पांच दिनों से शवों का इंतजार कर रहे परिजनों को जल्द ही शव सौंप दिया जाएगा।
Advertisements