बिजनौर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरते ही मच गया कोहराम, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

 

Advertisement

बिजनौर : शाहपुर सुक्खा गांव एक दर्दनाक हादसे में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा में विपिन द्वारा भुस भरने के लिए एक हॉल की चिनाई कराई जा रही थी. शुक्रवार को मजदूर दीवार पर प्लास्टर की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. हादसे में चार मजदूर – सरफराज, मोहम्मद शमीर, मोहम्मद उवैस और कासिम – मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए.

घायलों को तुरंत कल्याणी अस्पताल किरतपुर में भर्ती कराया गया. लेकिन सरफराज को गंभीर हालत के चलते एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सरफराज के सिर पर सरिया गिरने से उसे गहरी चोट आई थी.

सरफराज की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि सरफराज परिवार का इकलौता कमाने वाला था और हाल ही में उसकी सगाई हुई थी. दो साल पहले उसके पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद से सरफराज ही घर की जिम्मेदारियां संभाल रहा था.

गांव में शोक की लहर है और लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. प्रशासन की ओर से कोई सहायता राशि देने की बात अभी सामने नहीं आई है.

Advertisements