बिजनौर में दर्दनाक हादसा, स्मार्ट मीटर के तार की चपेट में आकर किसान की मौत

 

बिजनौर : के थाना रेहड़ क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 55 वर्षीय किसान सुरेश की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह टॉयलेट जा रहे थे और अचानक स्मार्ट मीटर के तार की चपेट में आ गए.

मृतक की पहचान सुरेश (55) पुत्र चंद्र प्रकाश सिंह के रूप में हुई। वह पेशे से किसान थे और अपने परिवार के साथ मोहद्दीनपुर में रहते थे. करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार गहरे सदमे में है.

स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना बिजली के ढांचागत सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. विशेष रूप से स्मार्ट मीटर की स्थापना और उससे जुड़े तारों की सुरक्षा को लेकर जांच की आवश्यकता जताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement