लालखदान मस्जिद के पास अपने घर के सामने खेल रहा मासूम ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर हादसे के बाद भाग रहे ट्रेलर को मोहल्ले के लोगों ने रोक लिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ हादसा
तोरवा क्षेत्र के लालखदान मस्जिद के पास रहने वाले सरफराज अली किराना दुकान चलाते हैं। उनके घर के पास ही उनका बड़ा भाई डॉ. इकबाल अपने बेटे इफजान और पत्नी के साथ रहते हैं। दुकान के पीछे ही उनका घर है, जहां पर वे परिवार के साथ रहते हैं।
सोमवार की रात करीब नौ बजे वे अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मम्मी की चीख सुनाई दी। जब वे दौड़कर सड़क की ओर पहुंचे तो उनका ढाई वर्षीय भतीजा इफजान अली लहूलुहान सड़क पर पड़ा था। पूछताछ में उनकी मां ने बताया कि इफजान सड़क पर खेल रहा था। सिरगिट्टी की ओर से आ रहे ट्रेलर के ड्राइवर ने तेजी से वाहन चलाते हुए मासूम को कुचल दिया।
पकड़ा गया ड्राइवर
इसके बाद वह वाहन रोकने के बजाए भागने का प्रयास कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने वाहन का पीछा कर उसे रोक लिया। इधर सरफराज और उसके परिवार के लोग मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान देर रात मासूम ने दम तोड़ दिया। मोहल्ले के लोगों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम चैतराम कंवर (29) निवासी ग्राम करमा थाना सीपत बताया। वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपित ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।