Vayam Bharat

मध्य कांगो में दर्दनाक हादसा, नाव डूबने से 80 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने दिया जांच का आदेश

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के माई-नडोम्बे प्रांत में क्वा नदी पर एक नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. देश के राष्ट्रपति ने बुधवार नाव हादसे की घटना के बाद जांच का आदेश दिया है. राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने बुधवार को कहा कि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के माई-नडोम्बे प्रांत में क्वा नदी पर हुई नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना फिर नहीं हो. इसलिए इस दर्दनाक हादसे की जांच का आदेश दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि कांगो के जलक्षेत्र में घातक नाव दुर्घटनाएं आम हैं, जहां जहाजों में अक्सर उनकी क्षमता से कहीं अधिक सामान भरा होता है. मध्य अफ्रीकी देश के विशाल और वन क्षेत्र में बहुत कम पक्की सड़कें हैं और नदी के रास्ते यात्रा करना आम बात है.

राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी सोशल साइट्स एक्स पर पर लिखा कि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के माई-नडोम्बे प्रांत में मुशी शहर से 70 किलोमीटर दूर क्वा नदी पर हुई नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गणतंत्र के राष्ट्रपति इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के वास्तविक कारणों की जांच करने का आदेश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी आपदा फिर से न हो.

उन्होंने अधिकारियों को इस आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सही कारणों को स्पष्ट करने और भविष्य में ऐसी आपदा को दोबारा होने से रोकने के लिए हादसे की जांच की जाए. माई-नडोम्बे प्रांत की गवर्नर रीता बोला दुला ने रॉयटर्स को बताया कि यह घटना रात में नौकायन के कारण हुई.

Advertisements