चंदौली में दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार डीसीएम ने उर्दू शिक्षक की ली जान!

चंदौली : जिले में एक सड़क हादसे ने परिवार समेत पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.महाबलपुर निवासी 35 वर्षीय हाफिज, जो पेशे से उर्दू शिक्षक थे, की गुरुवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हाफिज रोज की तरह गुरुवार सुबह पढ़ाने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे इसी दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव के पास सामने से आ रहे एक डीसीएम वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि हाफिज की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन की गति काफी तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा.हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.

इस दुर्घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिवार और गांव में कोहराम मच गया.परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.हाफिज को गांव में एक जिम्मेदार और लोकप्रिय शिक्षक माना जाता था.उनकी अचानक हुई मौत से विद्यार्थी और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार चालक को शीघ्र पकड़ने और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.पुलिस ने आश्वासन दिया कि फरार वाहन और चालक की तलाश तेजी से की जा रही है.

Advertisements
Advertisement