चिरमिरी में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के आमनाला गोदरिपारा में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. कोयला लोड एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा, जिससे मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी सोमवार सुबह करीब 9 बजे सामने आई, जिसके बाद इलाके में मातम पसर गया.

Advertisement

घटनास्थल पर मचा हड़कंप : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बेकाबू होकर यह ट्रक घर में जा घुसा. ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बाल बाल बचे. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.

पूर्व महापौर ने जताया शोक, पुलिस जांच में जुटी : घटना की सूचना पाकर पूर्व महापौर कंचन जायसवाल मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की.

चिरमिरी पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस विस्तृत जांच कर रही है. वहीं हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements