दल्लीराजहरा में दर्दनाक हादसा: पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आई महिला, हाथ-पैर कटे…हालत गंभीर

बालोद: दल्लीराजहरा में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. दुर्ग से अंतागढ़ जाने वाली ट्रेन से झरन मंदिर मोड़ स्थित पुलिया पार करते समय वार्ड नंबर 15 निवासी सरिता दास मानिकपुरी (40 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आ गईं. हादसे में महिला के दोनों पैर और एक हाथ कट गया.

Advertisement1

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से स्थानीय लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आशंका जताई जा रही है कि अचानक ट्रेन देखकर महिला घबराकर चपेट में आ गई होगी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को चिखलाकसा शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें राजनांदगांव हायर सेंटर रेफर कर दिया.

महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वह वार्ड नंबर 15 में अपने परिवार के साथ रहती है और उसके दो पुत्र हैं. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement