दमोह में दर्दनाक हादसा: चाय की दुकान पर घुसा ट्रक, दो मजदूरों की मौके पर मौत

दमोह : अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसाः चाय की दुकान पर खड़े दो मजदूरों की मौत, एक जबलपुर रेफर यह घटना मध्य प्रदेश के दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हरदुआ गांव के पास सोमवार सुबह 8 बजे जबलपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घुस गया.

हादसे में हरदुआ निवासी रोशन चक्रवर्ती उम्र 49 वर्ष और अभाना निवासी धर्मेंद्र चक्रवर्ती उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

घटना के समय मजदूर ट्राली में ईंटें भरकर अभाना जा रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए दुकान पर रुके थे.

ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारी.फिर दुकान को तोड़ते हुए खेत में जा घुसा.हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए. उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया.नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.जाम की स्थिति सुबह 9:30 बजे तक बनी रही। शवों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement