धौलपुर : जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में पानी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई. दोनों बालिकाएं गांव की दूसरी बालिकाओं के साथ पार्वती नदी में नहाने के लिए गई थी.
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए दोनों के शव बाहर निकाल लिए हैं.स्थानीय लोगों के मुताबिक आंधी-तूफान की वजह से उनके गांव में बिजली की सप्लाई बंद होने से घर में पानी नहीं रहा.
और दोनों बालिकाएं अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए पार्वती नदी पर चली गई. जहां गहरे पानी में जाने से दोनों बालिकाएं काजल पुत्री मोती सिंह और आशिका पुत्री मोती सिंह डूब गई.मौके पर मौजूद दूसरी बालिकाओं द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बालिकाओं को निकालने के लिए पार्वती नदी में तलाश शुरू कर दी.
घटना के थोड़ी ही देर बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों बालिकाओं के शव को नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है.