डिंडोरी में दर्दनाक हादसा – 12वीं की छात्रा को सांप ने काटा, हालत नाज़ुक

डिंडोरी : जिले के अलोनी गांव की रहने वाली 12 वी कक्षा की छात्रा को जहरीले सर्प ने पैर पर काट लिया,घटना उस समय की बताई जा रही हैं जब छात्रा अब घर से पानी लेने के लिए मोहल्ले में लगे नल की तरफ आगे बढ़ रही थी,इसी दौरान गली में छिपे बैठे काले सर्प ने छात्रा के बाएं पैर में काट लिया.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद छात्रा के चीखने से मोहल्ले ओर परिजन वहां पहुंचे फिर छात्रा को बिना देर किए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर लेकर पहुंचे. अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में छात्रा का प्राथमिक उपचार किया गया और हालत बिगड़ता देख जिला चिकित्सालय डिंडोरी रिफर किया गया.

जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय डिंडोरी में छात्रा का इलाज जारी हैं,छात्रा अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम अलोनी निवासी बताई गई हैं. डाक्टरों ने सलाह दी है कि कभी भी सर्प दंश से जुड़ी अगर घटना ग्रामीण इलाकों में घटित होती है तो बिना देर किए नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे बजाय झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र के.

Advertisements